ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन

 

 

इस पोस्ट में मैंने बताया है कि आप Dakhil Kharij Online  कैसे कर सकते हो और साथ में  ये भी बताया  गया है की  ऑनलाइन म्युटेशन बिहार में लगने वाले कागजात कौन-कौन से हैं, और इसे आप कब और कैसे कर सकते हो ,बिहार सरकार  ने  Dakhil kharij Bihar के बारे में कुछ नई पहल भी जारी की हैं उसे भी आप निचे पड़ सकते है, तो दोस्तों जमीन का दाखिल ख़ारिज कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार लिंक निचे महजूद हैं।

बिहार सरकार की तरफ से दाखिल ख़ारिज करने में बहुत बड़ी सूचना निकल कर आई है, सुचना ये है की:

अब अगर कोई भी जमीन खरीद करते है तो आपको दाखिल खारिज (Mutation) अब नहीं करानी  होगी, जब भी आप कोई नई जमीन खरीदेंगे और अपनी उस जमीन को आपने नाम पर रजिस्टर ( रजिस्टरी) कराएँगे तो वो जमीन ऑटोमैटिक दाखिल ख़ारिज  के लिए चली जाएगी,

ध्यान दें:– यह प्रक्रिया सिर्फ उन्हीं लोगों की होगी- “जिनकी जमाबंदी बेचने वाले खुद के नाम पर हो” आपके केश में अगर ऐसा नहीं है तो आपको निचे की प्रक्रिया से दाखिल ख़ारिज के लिए अप्लाई करना होगा

अगर आप 01 अप्रैल 2022  से पहले रजिस्टरी करवा लिए है तो आपके जमीन का ऑटोमैटिक दाखिल ख़ारिज नहीं होगा इसके लिए आपको Manually निचे दिए गए Process से दाखिल ख़ारिज करनी होगी। इस पोस्ट में हमने आपके ऑनलाइन दाखिल खारिज से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करी है जैसे जमीन का दाखिल खारिज कैसे करवाएं? जमीन का दाखिल खारिज कौन करता है?, क्या प्लाट का दाखिल खारिज होता है? तथा जमीन अपने नाम कैसे करवाएं? इस पोस्ट के माध्यम से आपके सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो जाएंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ! अब अगर आप सोच रहे हैं कि म्यूटेशन कैसे किया जाता है? तोआपको बता दें कि Online Mutation Bihar की प्रोसेस अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इसकी जरूरत नई जमीन खरीदते वक्त पड़ती है। अगर आपने कोई नई जमीन खरीदी है तो आप जरूर ही चाहते होंगे कि उस जमीन पर आपके नाम से रजिस्ट्रेशन हो जाए लेकिन इसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा। इसी प्रक्रिया में Mutation आता है। यह सब प्रोसेस लीगली उस जमीन को आपका बनाने में मदद करेंगे। अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि रजिस्ट्री के बाद क्या होता है? तो आपको बता दें कि आपके मकान की रजिस्ट्री कराने के बाद अंत में आपको दाखिल खारिज कराने की आवश्यकता होती है|

Take A Print Out of Final Submitted Form

Important Links

Apply Online

Click Here

Pay Online Lagan

Click Here

Check Motation Status

Click Here

Join Our Telegram Page

Click Here

Official Website

Click Here

More Latest Govt. Jobs

Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *