मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन ऑनलाइन आवेदन

 

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म | Mukhyamantri Vridhjan Pension

 मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना  बिहार ऑनलाइन आवेदन

हमारे देश में वृद्ध लोगों की एक बहुत बड़ी जनसँख्या निवास करती है। इस बड़ी जनसँख्या के पास इतनी क्षमता नहीं होती है कि यह अपने आप का ख्याल रख सके। वृद्ध होने के कारण वह पैसे भी नहीं कमा सकतें हैं और इसलिए इन्हें अपने बच्चो पर पूरी तरह से निर्भर होना पड़ता है। लेकिन कई    बार उनके बच्चे उनका पालन-पोषण करने में असमर्थ होते है। ऐसी स्थिति में बिहार सरकार ने एक योजना का आरम्भ किया है जो वृद्ध लोगों को मदद करेगी। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना है। यहाँ हम आपको Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं जैसे कि योजना का लाभ उठाने हेतु पात्रता शर्ते, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया आदि।

Bihar Vridha Pension Yojana In Hindi

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 

BIHAR MUKHYAMANTRI VIRDHAJAN PENSION YOJANA को शुरू करने का श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को जाता है, जिन्होंने 1 अप्रैल 2019 को इस योजना का शुभारम्भ किया था। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्ध लोगों को महीने के आखिर में एक निश्चित राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सामाजिक कल्याण विभाग के अंतर्गत काम करता है। सामाजिक कल्याण में बुजुर्ग, महिलाओं को आगे बढ़ाना, बच्चों को आगे बढ़ाना और पिछड़े वर्ग की मदद करने जैसे काम होते है, जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी इसी विभाग ने ली है। Bihar Vridha Pension Yojana में बिहार के प्रत्येक बुजुर्ग को फायदा होगा, लेकिन इसमें कुछ नियम भी निश्चित कर दिए गए हैं। इस योजना का लाभ केवल उन्ही वृद्ध लोगों को मिलेगा, जो  60 साल या इससे अधिक उम्र के होंगे। इस उम्र के महिला या पुरुष दोनों ही मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना का  लाभ लेने के लिए सक्षम होंगे।

Mukhyamantri Bihar Vridha Pension Yojana Highlights 

योजना  का नाम मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
शुरू की गयी बिहार सरकार द्वारा
शुरू करने की तारीख 1 अप्रैल 2019
उद्देश्य मासिक पेंशन प्रदान करना
मुख्य लाभार्थी बिहार की वृद्ध नागरिक
आवेदन स्थिति उपलब्ध है
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का उदेश्य

 हम सभी जानते हैं कि किसी भी प्रकार की योजना को शुरू करने से पहले यह देखते है कि उसकी कितनी जरूरत है। इस तरह सरकार उन सभी मुख्य उद्देश्य को बताती है,जिसके लिए योजना को शुरू किया जा रहा है। नीचे कुछ इसी प्रकार के उद्देश्यों की चर्चा की गई है, Bihar vridha pension yojna  के उद्देश्य कुछ इस प्रकार हैं:

  • बुजुर्गों को एक अच्छा जीवन देने।
  • उन्हें आर्थिक मदद देकर, उन्हें किसी पर बोझ न बनना पड़े।
  • उन्हें यह एहसास दिलाना की वह अकेले नहीं है।
  • उन्हें उनके बुढ़ापे पर आय का साधन प्रदान करना
  • वृद्धजन को उनकी जिंदगी एक जेल की तरह न लगने लगे।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ

          Bihar Vridha Pension Yojana के तो वैसे बहुत सारे लाभ हैं, लेकिन इसमें हम सिर्फ मुख्य लाभों को की चर्चा करेंगे।

  1. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलेगा, जो 60 साल या इससे ऊपर के बुजुर्ग होंगे।
  2. मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने यह फैसला किया है कि 60 साल से 79 साल तक के वृद्धजन को हर महीने 400 रुपये सरकार द्वारा मासिक पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी।
  3. इसी के साथ जो बुजुर्ग 79 से ऊपर की उम्र के होंगे, उन्हें हर महीने राज्य सरकार की तरफ से 500 रुपए हर महीने मिलेंगे। यह रकम सीधे     उनके बैंक अकाउंट में डाली जाएगी।
  4. अगर कोई बुजुर्ग किसी सरकारी नौकरी करके रिटायर हुआ है, तो उसे इस योजना से वंचित रखा जायेगा।
  5. इसमें बुजुर्ग महिलाओं को भी पेंशन मिलेगी।

बिहार वृद्धा पेंशन योजना के लिए जरूरी दास्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास उचित दास्तावेजों का होना जरूरी हैं। आवश्यक दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है:

    • जो भी आवेदन करना चाहता है उसके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
    • पहचान पत्र होना जरूरी है।
    • एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। ताकि सरकार द्वारा भेजे गए पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ सकें।
    • आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए। अगर आयु आधार कार्ड में है तो आधार कार्ड भी काम आएगा।
    • आयु प्रमाण  के स्थान पर आप 10th का सर्टिफिकेट भी दिखा सकतें हैं।
    • एक मोबाइल नंबर और दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो होना चाहिए।
    • बिहार के मूल निवसी ही इस  योजना के लिए आवेदन कर सकतें हैं।
    • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लाभार्थी का स्थिति कैसे चेक करें
    • बिहार वृद्धा पेंशन योजना BENEFICIARY STATUS चेक करने के लिए सीधे यहाँ क्लिक करें।
    • इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा। इसमें आप चार तरीको से Mukhyamantri Bihar Virdha Pension Yojana Beneficiary Status को चेक कर सकते हैं।
    1. पहले में लाभार्थी आईडी (Beneficiary ID)
    2. दूसरे में स्वीकृति आईडी (Sanction Number)
    3. तीसरे में बैंक खाता नंबर (Bank Account Number)
    4. और चौथे में आधार कार्ड नंबर से सर्च कर सकते हैं।

      Important Links

      Online Apply

      Click Here

      Application Status

      Click Here

      Download Application Form

      Click Here

      Join Our Telegram Page

      Click Here

      Official Website

      Click Here

      More Latest Govt. Jobs

      Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *