LPC (Land PossessionCertificate) Online Apply 2023
बिहार एलपीसी प्रमाणपत्र क्या है ? LPC कैसे बनवाएं ? भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र कैसे बनवायें ?
बिहार में खेती, किसानी की हालत कोई बहुत अच्छी नहीं है। इसके अलावा जमीनों से जुड़े कागजात को लेकर भी कोई अधिक जागरुकता नहीं। ऐसे में जमीन या प्लाट खरीदते समय धोखाधड़ी भी बहुत होती है। शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में इसी \ प्रकार बुरा हाल है। लोगों के पास जमीन तो है, लेकिन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र यानी LPC नहीं। जबकि जमीन को बेचने या उस पर लोन लेने की बात आती है तो एलपीसी (LPC) की आवश्यकता होती है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि LPC क्या होता है? इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है? बिहार में इसे बनवाने की आनलाइन और आफ लाइन प्रक्रिया क्या है?
एलपीसी (LPC) क्या है?
LPC की फुल फॉर्म Land Possession Certificate है। इसे हिंदी में भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र भी कहा जाता है। दोस्तों, जैसा कि नाम से स्पष्ट है, LPC एक ऐसा दस्तावेज है, जो यह दर्शात्ता है कि आपके नाम पर कितनी जमीन है, या आपका कितना हिस्सा सरकार के पास रजिस्टर्ड। दूसरे शब्दों में कहें तो यह राज्य सरकार की ओर से जमीन के मालिक को जारी एक दस्तावेज है। यही भूमि के स्वामित्व का सबूत है। 28 अगस्त, 2020 से LPC के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू हो चुकी है। बिहार में लोग अब इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। आनलाइन होने की वजह से लोगों को इसके लिए अधिकारियों के चक्कर काटने की बाध्यता खत्म हो गई है।
LPC के लाभ या आवश्यकता !
Friends आपको बताते हैं कि LPC की आवश्यकता क्यों पड़ती है। दरअसल, ऐसे अनेक मामले हैं, जहां इसके बगैर काम नहीं चलता। जैसे-
- जमीन पर बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए।
- भू-अर्जन के मामलों में जमीन पर अपना दावा प्रस्तुत करने में।
- न्यायिक मामलों में भूमि धारण का प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत करने में।
- अचल संपत्ति दर्शाने में।
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) प्राप्त करने में आदि में।
- एलपीसी बनवाने की कुछ आवश्यक शर्तें हैं। कुछ दस्तावेज आपको संलग्न करने होते हैं। एक नजर में देखें तो इसके लिए जरूरी है-
- डिजिटल रजिस्टर 2 में नाम का होना। यह दाखिल खारिज यानी म्यूटेशन (mutation) के बाद होगा।
- वर्तमान साल की जमीन का टैक्स जमा होना।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
- स्व-घोषणा पत्र (Affidavit)।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ।
- बता दें कि LPC बनवाने के लिए आवेदन फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेज आपको अपलोड करने होंगे। ऐसा न होने पर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकेगी और आपका LPC नहीं बन सकेगा।
निर्धारित अवधि में सेवा न मिलने पर अपील करें
LPC , बनवाने के लिए एक निश्चित अवधि निर्धारित की गई है। यदि आपको निर्धारित समय सीमा के भीतर यह सेवा नहीं प्राप्त होती तो आप उप समाहर्ता भूमि सुधार यानी Deputy Commissioner Land Reform (DCLR) के समक्ष 30 दिन के भीतर अपील दायर कर सकते हैं।
Some Important Link |
|
Apply Online LPC |
Click Here |
Check LPC Status |
Click Here |
Download LPC Form |
Click Here |
Join Our Telegram Page |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
More Latest Govt. Jobs |
Click Here |